शनिवार, 19 अगस्त 2017

Sarahah App Ki Puri Jankari Hindi mein.[Updated]

कुछ दिन पहले ही Anonymous Messaging App Sarahah launch हुआ है और अभी तक इसे India में करीब 6Million लोगो ने Download कर लिया है और यह App News Channels, YouTube, Website , Sarahah App हर जगह Viral हो रहा है और हर कोई इसके बारे में ही बात कर रहा है|
T3Villa:Sarahah App Ki Puri Jankari Hindi mein.
Sarahah App Ki Puri Jankari Hindi mein.


आज Main apko Detail me btaunga ki
Sarahah App क्या है? कैसे काम करता है? और Anonymous Messaging App Sarahah इतना फेमस क्यों है? इस Secret Social Networking App को Use करना चाहिए या नहीं करना चाहिए?

Sarahah App क्या है?

Sarahah App एक Messaging App है जिसके द्वारा कोई भी User किसी दुसरे User को बिना अपना पहचान बताये कोई भी Message send कर सकते है इसलिए इस App को Secret Messaging या Anonymous Messaging App भी कहते है| Sarahah App को सऊदी अरब के JainAlabdin Tawfiq नाम के एक Developer ने बनाया है “Sarahah” एक अरबिक शब्द है जिसका मतलब होता है ईमानदारी|
उन्होंने इस साल फरवरी में इसे केवल एक टूल के तौर पर लॉन्च किया था ताकि कंपनियां अपने कर्मचारियों को क्रिएटिव फीडबैक दे सके।
शुरूआत में यह वेबसाइट के रूप में उपलब्ध था किंतु अब इसका एप भी डेवलप हो चुका है जो कि काफी लोकप्रिय हो रहा है। जानकारी के मुताबिक उम्मीद है कि भविष्य में इसमें कुछ और फीचर भी शामिल किए जा सकते है|
Sarahah App Developer के अनुसार यह App खुद को Motivate और Improve करने में बहुत Helpful होगा क्योकि इस App के द्वारा कोई भी आपको Feedback Send कर सकता है और इससे आपको पता चलेगा की आपके अंदर क्या अच्छाई या क्या बुराई है| इसे आप Play Store से Download कर सकते है और अपने Email से Account Create कर सकते है|

Sarahah App काम कैसे करता है?

यह बाकि के सभी Messaging App से थोडा अलग है क्योकि ज्यादातर Messaging App में आपको मोबाइल नंबर से Account create करना होता है लेकिन Sarahah App में आपको Email से अकाउंट बनाना होता है|

Sarahah पर Account कैसे बनाये|

  • सबसे पहले आप सराहाह का App Download करें| और Register पर क्लिक करें| या आप Sarahah.com पर जाकर Register पर क्लिक करें|
  • अब आपको Register का Form दिखेगा| उसमे
    1. सबसे पहले Box में एक Unique Username डालें|
    2. दूसरे box में आप अपना नाम डालें|
    3. अब अगले Box में अपना Email डालें|
    4. अब अगले दोनो Box में एक Password डालें जो आपको याद रहें क्योंकि इसमें Password भुल जायेंगे तो कभी Login नहीं कर पायेंगे|
  • अब बस Register पर क्लिक करें| आपका Account बन चुका है अब बस अपना लिंक social Account पर पोस्ट करें|
इसके साथ इसमें आप Profile बना सकते है और किसी को message Send कर सकते है चाहे वो अपना Friend हो या नहीं हो| आपको मेसेज भेजने के लिये Account बनाने की जरुरत नहीं हैं|
आपको बस उसके Unique Address (जैसे- t3villa.sarahah.com) पर क्लिक करें और अपना मेसेज लिखें और Send कर दे|
या आप Login करके के भी मेसेज भेज सकते हैं| आपको बस नीचे के Steps Follow करना है|
  • आप Sarahah App में Login करें|
  • Search Icon पर क्लिक करें और जिसे मेसेज करना है उसका नाम search करें|
  • Search Result में जिसे आप मेसेज करना चाहते है उस पर क्लिक करें|
  • अपना मेसेज लिख कर Sendकर दे|
मैसेज रिसाव करने वाले यूज़र के ऐप पर, आने वाले सभी मैसेज इनबॉक्स में दिखते हैं। और आप उन मैसेज को फ्लैग, डिलीट, Block करने के अलावा उन्हें बाद में आसानी से खोजने के लिए फेवरेट मार्क कर सकते हैं।

Sarahah के Pros

  • इसका App से आप आसानी से आप किसी को अच्छा काम करते रहने के लिये Motivate कर सकते हैं|
  • इस app से आपको आपके बारे में लोग क्या सोचते हैं पता चल जायेगा जिससे आप खुद को और Improve कर सकते है|

Sarahah App की Cons

इस App में अभी भी बहुत सारी कमियां है |
  • कोई भी बिना Login के मेसेज कर सकता है जिसका आसानी से दुरुपयोग हो सकता है|
  • एक ही Gmail से दूसरे नाम और Username से अनेक Account बन सकता है|
  • इसमे Password Reset का कोई Option नहीं है जिससे अगर आप password भुल गये तो फ़िर आप कभी भी Login नहीं कर पायेंगे|
  • इसमे Help & Support के नाम पर सिर्फ FAQ है|
  • इसका ज्यादातर लोग I LOVE YOU या Abusing के लिये इस्तेमाल कर रहे है|
  • इसमे आप एक बार Account बनाने के बाद Delete नहीं कर सकते|

Sarahah इतना फेमस क्यों है?

बहुत से लोगो का कहना है की यह App बहुत अच्छा है और इसमें बहुत से ऐसे Features है जो Users के लिए बहुत Helpful हो सकता है लेकिन अगर Play Store इसका Review देखा जाये तो 10 हज़ार लोगो ने इसे 5 Star दिया है और 9800 लोगो ने Sarahah App को 1 Star Rating दिया है| Times of India ने कहा है यह एक Scam है और इसे Download ना करे, फिर भी Anonymous Messaging App Sarahah इतना फेमस क्यों हो रहा है| इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए मैंने इस App Download किया और करीब 7 दिन Use करने के बाद मुझे इसके बारे में बहुत से Important Facts पता चले जिसकी वजह से यह इतना फेमस हो रहा है|
इस App के popular और Viral होने का सबसे बड़ा कारण है, की यह एक Anonymous App है और इसके द्वारा कोई भी किसी को भी Message कर सकता है बिना अपना पहचान बताये| सराहाह के Developers के अनुसार तो Sarahah App को Honest feedback देने के लिए बनाया है लेकिन लोग इसके द्वारा एक दुसरे को Feedback देने के बजाये I Love You लिख रहे है , गाली दे रहे है और Abusing Comment कर रहे है| ऐसे मेसेज पढ कर इंसान Demotivate और Depress भी हो सकता हैं | मेरे हिसाब से ऐसा मेसेज करने वाले हमारे देश में करोड़ो लोग है जिनकी वजह से यह App इतना पोपुलर हो रहा है|

Sarahah App को Use करना चाहिए या नहीं ?

Anonymous Messaging App Sarahah को मेरे हिसाब से तो use नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके Phone के सभी को Files को access करता है और शायद उन्हें कही Share भी करता हो इसके बारे में आप खुद Check कर सकते है| Sarahah App Permission में जाकर, वहा साफ तौर पर लिखा है की Sarahah App Phone Contacts Read करता है, Phone में Save Photo, Media Files को Read, Modify & Delete कर सकता है इसके साथ अगर आप USB Storage का Use करते है तो उसके भी इनफार्मेशन को Read & Modify कर सकता है| और मुझे नहीं लगता की आपको अपने मोबाईल मे एक ऐसे app को रखना चाहिये जिसकी आपको कोई खास जरुरत नही है और बस एक anonymous मेसेज भेजने के लिये आपको अपने फोन के Contact , Important FilesCompromise होने का डर हो|
लोगो को बस ये मज़ा आ रहा है की वह इस App से किसी को कुछ भी Message कर सकते है मेरा ये कहने का मतलब नहीं है की Sarahah App Fraud या Fake है But मुझे नहीं लगता है की इसके Privacy का कोई सही Use करेगा और बिना किसी को जाने उसके बारे में Honest Feedback देगा|

Conclusion

मुझे लगता है इस App में अभी बहुत सारे Updates की जरुरत है| और इस App को इस्तेमाल करने इस app पर आये मेसेज को पढकर कोई गलत कदम ना उठाये| मुझे लगता हैं आपको सराहाह के बारे मे सभी बातें समझ आ गई होगी | इस पोस्ट से Related कोई सवाल या परेशानी हो तो Comment Box में बतायें| और इसे अपने दोस्तो के साथ Share करना ना भूले| अगर आपको इस Blog के बारे मे सवाल और सुझाव हो तो हमे जरुर बतायें| Sarahah   Email   Whatsapp  

Feedburner पर Email Subscription Service को Activate कैसे करें?

Hello दोस्तों , हमने पिछली Article में जाना कि Feedburner पर Account कैसे बनायें मुझे उम्मीद हैं कि आपने Feedburner फीड बना कर ब्लोग में Add कर लिया होगा| अब मैं आपको बताउँगा की अपने ब्लोग फीड के लिये Email Subscription कैसे Activate करें?अगर आपने अभी तक Feedburner Email Subscription को Activate नहीं किया तो जब भी कोई आपके ब्लोग को Subscribe करेगा तो Error Message आता हैं:
The publisher has deactivated subscriptions by email या The feed does not have subscriptions by email enabled”
T3Villa : Feedburner पर Email Subscription Service को Activate कैसे करें?
T3Villa : Feedburner पर Email Subscription Service को Activate कैसे करें?



सिर्फ Feedburner पर Account बनाने से कुछ नहीं होता हैं इस Service को भी Start करना ना भूलें| नये Bloggers के साथ यह 90%जरुर होता हैं| उन्हें पता नहीं होता को Feed के लिये Subscription Activate करना होगा| मैने भी जब Feedburner से फीड को Activate किया तो मुझे भी Error show हुआ|

Feedburner पर Email Subscription Service Activate कैसे करें-Enable Email Feeds

अगर आपने भी अभी तक Email Subscribe Activate नहीं किया तो बस नीचे के आसान Steps को Follow करें|

Step1 :

  1. Feedburner Site पर जायें|
  2. My Feeds पर क्लिक करें|
  3. उस Feed चुनें (जिस पर आपको इमेल Subscription Activate करना हैं|)

Step 2:

अब
T3Villa : Feedburner पर Email Subscription Service को Activate कैसे करें?

 
  1. Publicize पर क्लिक करें|
  2. Email Subscription पर क्लिक करें|
  3. Activate पर क्लिक करें|
अब आपका Feedburner का Email Subscription Activate हो गया हैं| अब कोई भी आपके ब्लोग को Subscribe कर सकते हैं और आप जब भी कोई पोस्ट करेंगे तो आपके Subscriber को Email Notification मिल जायेगा|
अब आपके Visitors को आपके ब्लोग को Subscribe करने में कोई Error Show नहीं होगा और वो आपके ब्लोग को आसानी से Subscribe कर सकते हैं| मुझे उमीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा|आपका Feedburner से संबंधित कोई सवाल हो तो Comment जरुर करें| अगर इस पोस्ट में बताई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और Bloggers के साथ Share जरुर करें|

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

Android में Talkback Disable कैसे करें |

अगर आपके पास Android Phone है तो आपने अपने मोबाइल में Accessibility Setting में Talk Back ऑप्शन जरुर देखा होगा | यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है मुख्य्त: Blind और Low Vision Person के लिये परंतु अगर आप इस अप्शन के बारे मे नही जानते तो यह आपके लिये परेशानी भी बन सकती हैं |
TALKBACK DISABLE कैसे करें | •T3VILLA
TALKBACK DISABLE कैसे करें

एक बार मैंने फोन में एक app इन्स्टल किया जिसने कुछ खास Access माँगा जिसके लिये मैं accessibility Option में गया परंतु गलती से मुझसे TalkBack On हो गया | थोड़ी देर बाद मैने जब Talkback OFF कर Phone को नोर्मल MODE पर करने की कोशिश फिर मुझे Realize हुआ कि स्क्रीन स्वाइप नहीं हो रही काफ़ी मेहनत कि बाद TalkBack ओफ हो गया फिर मैने इसके बारे में Internet पर पता किया| तो दोस्तो आइये जानते हैं TalkBack कि बारे में विस्तार से ताकि आपको मेरी तरह परेशान न होना पड़े|

TalkBack क्या हैं ?

TalkBack एक बहुत हाइ खास अप्शन हैं|जिसमें आप जिस Option पर भी Click करते हो एक Female Voice उस App का नाम बोलती हैं| यह अप्शन खासकर Vision Impaired लोगों के लिये बनाया गया है ताकि वो लोग भी Android फोन चला सके|

TalkBack Use कैसे करें ?

TalkBack के लिये सबसे पहले Setting > Accessibility Setting में जाए और TalkBack Active करे|
  • किसी भी App या Option पर क्लिक करने के लिये सबसे पहले आप उस App या Option पर क्लिक करे और जब FeedBack Voice में उस App या Option का नाम बोले तो स्क्रीन पर कहीं भी दो बार Tap करें|
  • स्क्रीन पर ऊपर नीचे जाने (Swipe करने ) के लिये दो उँगलियों से Swipe करें|(Fingers को थोडा Separate रखें| )
  • आप अपना फोन Unlock करने के लिये Swipe+Double Tap करें|

TalkBack Disable कैसे करें ?

  1. सबसे पहले Notification Tray को स्क्रीन के Top से Down Swipe कर Open करें|
  2. फिर आप Setting पर एक बार क्लिक करें| फिर Double-Tap करें|
  3. अब दो उँगलियों से Swipe करके Accesibility पर एक बार तप करे फिर Open करने के लिये Double-Tap करे|
  4. अब Talkback पर एक बार Tap करें और फिर Double-Tap करें|
  5. अब एक बार On/Off Switch पर Tap करें फिर Double-Tap करे|
  6. Stop Talkback dialog में OK पर क्लिक करें|

Final Words

अगर ये Post आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share करना न भूलें| और हमारे latest Article के लिये Newsletter को Subscribe करें|

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

Bitcoin Kya Hai Aur Bitcoin Kaise Kamaye Full Details in Hindi


Bitcoin क्या हैं ?

Hi दोस्तो आज हम इस पोस्ट में Bitcoin के बारे मे जानेगे |
Bitcoin एक digital asset और एक payment system है|इसे आम तौर पर एक decentralized digital currency या CryptoCurrency कहा जाता है| इसका आविष्कार Satoshi Nakamoto ने 2009 में किया था| यह basically एक फ्री software है| इसका अर्थ है, कि कोई भी व्यक्ति, कोई भी company या कोई भी देश Bitcoin का मालिक नहीं हैं, ठीक उसी प्रकार जैसे Internet का कोई मालिक नहीं हैं|
Bitcoin Kya Hai Aur Kaise Kamaye -T3Villa
Bitcoin Kya Hai Aur Kaise Kamaye -T3Villa

Bitcoin का system peer to peer है| इसका अर्थ यह है कि लोग एक दूसरे के साथ सीधा ही बिना किसी बैंक, credit card या फिर किसी company के माध्यम से आसानी से transactions कर सकते हैं. जो ये transactions होते हैं, इन्हें network nodes के द्वारा verify किया जाता है और एक public distributed ledger में रिकॉर्ड भी किया जाता है जिसे blockchain कहा जाता है|
2009 में जब Bitcoin start हुआ था तब इसकी Value सिर्फ $0.008 थी यानी 50 पैसे के आस-पास और इसकी High Value $1500 (95000rs) तक पहुच चुकी हैं जिन लोगो ने इसपर भरोसा करके इसे खरीदा वो आज बहुत पैसे कमा चुके हैं| Bitcoin का Rate एक जैसा नहीं रहता हैं आज कल इसका Rate $600 se $700 चल रहा हैं| हो सकता हैं जब आप ये पोस्ट पढे तो इसका Rate बदल चुका हो|

Bitcoin कैसे बनता हैं?

आपको यह जानकर हैरानी होगी की Bitcoin को कोई भी बना सकता हैं| Bitcoin Computer/Laptop पर फ्री मे बनता हैं परंतु उसके लिये आपके पास एक Powerful System होना चाहिए| दुनिया में बहुत से लोग ऐसे ही Mine System चला कर Bitcoin बना रहे हैं|

Bitcoin Mining क्या है?

जैसे कोई भी Internet को join कर सकता है, कोई भी payments को block chain में रिकॉर्ड करने और verify करने में help कर सकता है. इस process को ही mining का नाम दिया जाता है. Mining करके basically लोग computing power offer करते हैं, उन लोगो को Miners कहा जाता है और Miners को नए Bitcoin इनाम के तौर पर दिए जाते हैं. अभी हर एक miner को हर दस minute में 25 Bitcoin दिए जाते है जोकि बहुत बड़ी रकम है|यह बदलती है और अगला बदलाव जल्द होगा|

Bitcoin का क्या Use हैं?

आप सोच रहे होंगे Bitcoin तो एक Virtual करेन्सी हैं तो हम इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे यह तो बस हमारे Mobile/Laptop Wallet में Store रहेगा| तो मैं आपको बता दू की आज Bitcoin का Market इतना उपर आ चुका हैं कि आजकल सभी देशो मे Bitcoin Exchanger है जो आपको current Rate पर Instant Cash देते हैं| उदाहरण के लिये अगर आपको भारत में आपको Cash करना हो तो आप Unocoin से जब मर्जी अपने Bitcoin की रुपये(INR) मे Cash कर सकते हैं|
ऐसे ही बहुत से Exchanger Sites हैं जो आपको Bitcoin के बदले Cash देते हैं|Bitcoin के Demand को देखते हुये Worldwide बहुत सी बड़ी कम्पनियों ने Payment के लिये Bitcoin अप्शन भी देना शुरू कर दिया है| तो आप Bitcoin से Shopping कर सकते हैं इसे आप Foreign पैसे भेजने के लिये भी कर सकते हैं|

Bitcoin Address क्या होता हैं?

Bitcoin Address एक बैंकAccount के तरह होता हैं जिसमे हम अपने Bitcoin जमा रहता हैं| अगर आप कहीं से Bitcoin लेन या Earn करना चाहते हैं तो आपके पास अपना Bitcoin Address होना चाहिए आप अपना BlockChain पर अपना Account बना कर आप अपना Bitcoin Address पा सकते हैं| Bitcoin-Address एक 24 Words का Alphanumeric Code होता है जैसे-10uAbMganupShBVTewXjrtvBv. जिसे आप Payment लेने या करने कि लिये कर सकते हैं|

Satoshi क्या हैं?

आप जो भी फ्री Sites से Earn करेंगे वो आपको Satoshi मे ही मिलेगा| जैसे 1₹ में 100 पैसे होते हैं| वैसे ही 1 Satoshi=0.00000001Bitcoin(฿) होता हैं|
100,000,000 Satoshi = 1.00000000 ฿ Bitcoin Calculator आप btcsatoshi.com and freecurrencyrates.com जाकर किसी भी Currency का Bitcoin Calculate कर सकते हैं|

Bitcoin से कैसे Earn करें?

आप Bitcoin से पैसे earn करने के बहुत से तरीके हैं जिससे हम daily earn कर सकते हैं| हम Faithful और Paying Sites से बिना किसी Referall या Investment के Easily 20000-30000 Per Month कमा सकते हैं| तो बस आप हमारे Bitcoin Posts कि Follow करो क्योंकि हम Market मे आते ही New Sites को अपनी Site पर Publish करते है|

Bitcoin faucet Sites से कैसे कमाये

Bitcoin Faucet की हज़ारो site Market मे हैं जो आपको Paid To Click यानी Ads पर क्लिक कर , Surfing Advertisements ,Games खेलने पर आपको Bitcoin देती हैं| यहाँ हम कुछ अच्छी Sites के लिंक दे रहे हैं|यहाँ से लोग Daily Bitcoin Earn कर रहे हैं और जो Sites Pay कर रहे हैं|





S.NoSite Name EarningTime to work PayoutLink
1 Freebitco.in450 Satoshi60 Min25000 Satoshi (every sunday) JOIN NOW
2 Moonbit 450 Satoshi 60 Min 10000 Satoshi (weakly) JOIN NOW
3 Easybitcoinfaucet 250 Satoshi 10 Min 20000 Satoshi (Instant pay) JOIN NOW
4 EarthBitcoin 200 se100000 Satoshi 30 MinInstant (in Faucetbox) JOIN NOW
5IceBitcoin100 se 100000 Satoshi60 MinInstant (in Faucetbox)JOIN NOW
6 BTC-Central200 Satoshi60 MinNo Minimum JOIN NOW
7 BITLUCKY40 Satoshi 30 MinNo Minimum JOIN NOW
8 LuckyBit240 se 13000 Satoshi15 Min10000 JOIN NOW
9 Getbitcoin 70 Satoshi5 MinNo MinimumJOIN NOW
10. Boomfaucet800 Satoshi10 Min 25000 JOIN NOW
11. Bagbitcoin 310 Satoshi 10 Min 20000 JOIN NOW
12. Aquabitcoin 1000 Satoshi 60 Min 2000 JOIN NOW
13. Babyfreebtc 550 Satoshi 720 Min No Minimum JOIN NOW
14. milli.io 100 – 10000 Satoshi 5 Min 25000 JOIN NOW
15. BonusBitcoin 200 Satoshi 10 Min 10000 JOIN NOW
16. Welovebitcoin 250 Satoshi 60 Min 6000 JOIN NOW
17. Playbitcoin 150 Satoshi 10 Min 6000 JOIN NOW
18. Waterbitcoin 250 Satoshi 60 Min 6000 JOIN NOW
19. Bitaler 300 Satoshi 60 Min No Minimum JOIN NOW
20. BitcoinMonster 100 Satoshi 30 Min No Minimum JOIN NOW
21. Xbit 120 Satoshi 5 Min No Minimum JOIN NOW
22. theBTC Generator 315-1000 Satoshi 5 Min 10000 JOIN NOW
23. Dogsfaucet 800 se 3000 Satoshi 90 Min 30000 JOIN NOW
24. RenaFaucet 200 se 500 Satoshi 30 Min 400 Satoshi JOIN NOW
25. BubbleBitcoin 500 se 10000 Satoshi 120 Min No Minimum JOIN NOW
26. YourBitcoin 500 se 5000 Satoshi 120 Min 25000 JOIN NOW
27. Youbit 500 se 5000 Satoshi 120 Min 30000 JOIN NOW
28. ClaimBTC100 – 10000 Satoshi 20 Min 13000 ( Weekly ) JOIN NOW
39. Bitcoin For Us500 Satoshi120 Min25000 JOIN NOW
30.CharityBitcoin 50 Satoshi10 MinNo Minimum JOIN NOW
31. FasterClick500 Satoshi10 Min 20000 Satoshi (weakly) JOIN NOW




इन Sites से आप Daily Satoshi कमा कर अपने Account मे Withdraw कर रुपये(INR)मे CashOut कर सकते हैं|

2. Bitcoin Mining से कैसे कमाये?

Bitcoin से कमाने का दूसरा तरीका हैं Bitcoin Mining.Bitcoin Mining से कमाने के लिये आपको Bitcoin Source Code से Mining-Software आपको अपने Laptop/PC मे Install करना होता हैं जिसके बाद ये Auto-Mining शुरू कर देता है| Mining Apke System के Speed , Hard-Disk और Graphic कार्ड पर निर्भर करता हैं| आपका System जितनाFast होगा आप उतना ही Fast Bitcoin-Mine होगा| और हाँ आपका System 24घंटे चलता रहना चाहिए|कुछ लोगो ने Bitcoin Mining के लिये बङे-बङे setup लगा रखे हैं|
अगर आप अपने System पर इतना वक्त नही देना चाहते है तो आप कुछ Mining-Sites के साथ Join करके भी कमा सकते हैं| उसमे जितना Mining Power चाहिए उतना Invest करना होता हैं उसके हिसाब से आपको Daily Profit मिलता है| Note:किसी भी Mining-Sites मे Invest Karne से पहले आप उसका Review जरुर देखें|

3. Bitcoin Trading से Earn करें|

आप Bitcoin Trading से भी आप अच्छी Earning कर सकते हैं| आपको ऐसे बहुत से Sites मिल Jayenge जहाँ से आप Daily Bitcoin Buy-Sell कर कमा सकते हैं| Bitcoin के Rate Change होते रहते हैं तो आप इसको कम rate पर खरीद कर Rate बढने पर बेच कर पैसा कमा सकते हैं|
दोस्तो परंतु Bitcoin Trading एक Risk वाला काम हैं| इसको करने से पहले आपको इसकी जानकारी लेना चाहिए और किसी Success Person से बात करनी चाहिए| अगर आप Loss Afford नहीं कर सकते तो इसको ना करें|

4.Bitcoin faucet Referall से Earn करें|

अगर आपके पास Promote करने के लिये वक्त है तो आप Bitcoin-Faucet Sites मे अपने Referall Link को Online Facebook , Whatsapp या कोई और Social-Sites के जरिये Promote कर सकती हैं| इसके लिये आपको कोई भीपैसा नहीं लगेगा सर्फ कुछ वक्त Spend करना होगा|आप Bitcoin-Faucet में किसी को अपने साथ Join करवा कर 10% से 50% तक Comission कमा सकते हैं|
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये|
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये|

HOW TO FIX THE COMMENT BOX NOT SHOWING ON MOBILE VIEW?


Kya Aapka Blogger Comment Box Mobile View Me Show Ni ho raha?Kya apke Blog Reader Mobile View me Comment Nahi Kar Pa Rahe hai? Toh Pareshan Hone ki Bilkul Jarurat Nahi hai.Custom Template Add Karne Par Bahut Baar Comment Box Show nahi hote.Jab Tak Koii desktop View se us Post pe comment nahi karta.
HOW TO FIX THE COMMENT BOX NOT SHOWING ON MOBILE VIEW-T3Villa
HOW TO FIX THE COMMENT BOX NOT SHOWING ON MOBILE VIEW

Yeh Problem mjhe bhi huyi thi Jab maine Is Blog pe Custom Template Add Kiya Tha.Kafi Experiment ke baad Mjhe Iska Solution Mila.Apko Bas Apne Blog Html me CSS code Add Karna hai.Aur Apka Comment Box Mobile View Pe bhi Show Hone lagega.Apko bas Neeche Diye Gaye CSS code ko add karna hai.
.mobile .blogger-iframe-colorize {
display: block !important;
}

.blogger-iframe-colorize {
display: block !important;
}


CSS Code Blog Me Kaise Add Kare

  • Blogger pe Sign In Kare.
  • Apne Blogger Dashboard pe jaye.
  • Ab Template pe Click Kare.
  • Template Ka Backup Save Karna Na Bhule.(Important).
  • Ab "Edit HTML"pe Click Kare.
  • Ab HTML code ke andar clik kare aur CTRL + F Ka Use kar ]]></b:skin>
Search Kare.




  • Ab CSS code thik ]]></b:skin>
  • se Pahle Paste Kar de.
  • Ab Template Save Kar de.Done!

  • Ab Apka Comment Box Mobile View mein bhi Show Hoga.Toh Dosto Is Post Ko Apne Dosto ke sath Share Karna na bhule.